युवा रचनाकार

गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल के मजबूत स्तंभ व शहर के कलाप्रेमी डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव 'नवाब' सदैव युवा प्रतिभाओं को कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में बढ़ावा देते रहे। उन्हीं की सद्प्रेरणा से गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल के आगामी आयोजन के उपलक्ष्य पर गोरखपुर शहर में युवा रचनाकारों को सामने लाने का हमारा यह एक विनम्र प्रयास है।
गोरखभूमि आदिकाल से साहित्य उर्वर भूमि रही है। वर्तमान में भी साहित्य के क्षेत्र में गोरखपुर का सशक्त हस्तक्षेप है। यह यात्रा चिरकाल तक बनी रहे इसी मंतव्य से प्रत्येक वर्ष गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट का आयोजन होता रहा है। जब भी गोरखपुर की बात होती है, एक महत्वपूर्ण नाम सभी के जुबान पर आ जाना स्वभाविक है,वह नाम है डॉ० रजनीकांत 'नवाब' जी का,जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में नवोदित कलाकारों को अभूतपूर्व स्नेह दिया और इसी के साथ गोरखपुर में साहित्यिक सक्रियता को लेकर उनका विशेष अनुराग सर्वविदित है। डॉ० रजनीकांत 'नवाब' जी को याद करते हुए। गोरखपुर लिटररी फेस्ट टीम ने इस बार युवा रचनाकार की परिकल्पना रखी है, जिसे पूरा करने के लिए हम सभी यहां पर एक उद्देश्य के साथ एकजुट हैं। हमारी कोशिश है कि शहर के नवोदित रचनाकार जिन्हें किन्हीं कारणों से प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है, हम प्लेटफार्म तक की यात्रा में सहयोगी हो सके या किसी भी तरह से प्रतिभाओं को समुचित स्थान मिल सके।इसी क्रम में युवा रचनाकार प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला लेकर आ रहा है जिसमें विशेष रूप से 2 प्रतियोगिताएं होनी सुनिश्चित है जिसका डिटेल पोस्टर पर दिया गया है।संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय, जो अपने विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराना चाहते हैं,वे अपनी प्रविष्टियां हम से संपर्क करके भेज सकते हैं तथा इसी के साथ जो लोग स्वतंत्र रूप से अपनी प्रविष्टियां भेजना चाहते हैं,वे भी हमसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके बाद चयनित सर्वोत्कृष्ट रचनाओं को डॉ०रजनीकांत'नवाब' युवा रचनाकार पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Gorakhpur Lit Fest

निर्णायक मंडल

श्री राजेश राज जी
आइ एच सिद्धिकी
रोशन एहतशाम
प्रो .साजिद अंसारी

संयोजक टीम

आकृति विज्ञा 'अर्पण
अमृत चंद्र मिश्र
सलीम मज़हर
सौम्या द्विवेदी
शरद बघेल
केतन यादव

प्रतियोगिताएँ

लघु कथा (शार्ट स्टोरी)

शब्द सीमा- 250

कविता लेखन

अधिकतम 10 पंक्तियाँ

उपरोक्त दोनों प्रतियोगिताएँ निम्न वर्ग में संपन्न होगी

जूनियर वर्ग

कक्षा 8 से 12 वीं तक के विद्यार्थी

सीनियर वर्ग

12 वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक के विद्यार्थी (अधिकतम आयु 30 वर्ष)



प्रत्येक प्रतियोगिताओं से सर्वश्रेष्ठ 5 रचनाकारों का चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र पुरस्कार व मंच उपलब्ध कराया जायेगा। सनी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा

नियम व शर्त

  • कविता व लघु कथा अपनी मौलिक और सिर्फ हिंदी में होनी चाहिए।
  • जिन विद्यार्थियों को सूचना विद्यालय से मिली है वह प्रविष्टि विद्यालय में ही जमा करेंगे।
  • अन्य इच्छुक युवा रचनाकार अपनी प्रविष्टि जमा कर सकते हैं- 9519293263 [email protected] या सम्पर्क कर सकते हैं
  • लेख भेजने की अंतिम तिथि है 25 दिसंबर 2022

युवा रचनाकार प्रतियोगिता कविता परिणाम

युवा रचनाकार प्रतियोगिता लघुकथा परिणाम

आयोजक