कैलीग्राफी प्रतियोगिता

डॉ राजीव केतन स्मृति कैलीग्राफी प्रतियोगिता -गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल 2023 में आप सभी स्नेही साथियों का मार्गदर्शन, सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद निरंतर मिला। कम समय में कैलीग्राफी प्रतियोगिता विपरीत परिस्थितियों में करवाना नई चुनौती थी । पहली बार वृहद स्तर पर साहित्य को कैलीग्राफी में सृजित करने की कल्पना कोरे कागज पर लिखना सभी प्रतिभागियों को नई उर्जा देने में सफल रही। आयोजक मंडल ने कला के इस दुरूह विधा में रचनात्मक कार्य के लिए हम सभी को जिम्मेदारी सौंपी और अंत समय तक हमारे मनोबल को ऊंचा करते रहे। संयोजक मंडल की ओर से गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल के आयोजक मंडल, प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल और व्हाटसअप, सोशल मीडिया के सभी कला साधकों का हृदय से आभार और कृतज्ञता। आप सभी का स्नेह, विश्वास हम सभी को नई उर्जा देता रहेगा।

आभार 🙏

Gorakhpur Lit Fest

निर्णायक मंडल

प्रो. निशा जायसवाल जी
डॉ. गौरी शंकर चौहान जी
श्री प्रदीप सुविज्ञ जी

संयोजक

श्रीमती ममता केतन
श्रीमती हृदया त्रिपाठी
डॉ संदीप श्रीवास्तव

गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल में संयोजित डॉ राजीव केतन स्मृति कैलीग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम

प्रथम - विदिशा जायसवाल (सी.आर. डी. पी.जी.कॉलेज)
दृतीय - निधि जायसवाल (महात्मा गांधी पी.जी.कॉलेज)
तृतीय - मनीष कुमार राय (दिग्विजय नाथ एल. टी. प्रशिक्षण महाविद्यालय सिविल लाइंस)

सांत्वना

नूर आलम ( प्रभा देवी डिग्री कॉलेज, संतकबीर नगर )
अवंतिका* (दिग्विजय नाथ एल. टी. प्रशिक्षण महाविद्यालय सिविल लाइंस)
तृतीय - मनीष कुमार राय (दिग्विजय नाथ एल. टी. प्रशिक्षण महाविद्यालय सिविल लाइंस)

आयोजक